Alum:
नई दिल्ली, एजेंसियां। फिटकरी लगभग हर भारतीय घर में आसानी से मिल जाती है और इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। खासकर स्किन के लिए फिटकरी को बेहद फायदेमंद माना जाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदेश गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर फिटकरी को सही तरीके से और सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, तो यह चेहरे की कई समस्याओं को कम कर सकती है।
एक्ने और पिंपल्स से राहत
फिटकरी में प्राकृतिक एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं। इसका हल्का पानी बनाकर चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या नियंत्रित हो सकती है। यह उन लोगों के लिए खासकर फायदेमंद है, जिनके चेहरे पर बार-बार पिंपल्स निकलते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि इसे रोजाना या सप्ताह में कुछ दिन इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मात्रा सीमित रखनी चाहिए ताकि त्वचा ड्राई न हो।
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम करना
फिटकरी स्किन पर हल्के एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं (डेड स्किन सेल्स) को हटाकर रोमछिद्रों को साफ करती है। नियमित उपयोग से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स धीरे-धीरे कम हो सकते हैं और त्वचा साफ, चमकदार और ताजगी भरी दिख सकती है।
दाग-धब्बों को हल्का करना
फिटकरी चेहरे पर हल्के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। यह त्वचा को शांत करने और जलन को कम करने में भी असरदार है। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो फिटकरी के पानी में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल करना सुरक्षित और लाभकारी साबित हो सकता है।
शेविंग के बाद स्किन की हीलिंग
शेविंग के बाद छोटे-छोटे कट या रेजर बर्न आम समस्या है। फिटकरी इसे जल्दी ठीक करने में मदद करती है और संक्रमण या जलन से बचाती है। कट लगने के तुरंत बाद फिटकरी के पानी से प्रभावित जगह को साफ करना त्वचा को ठंडक और सुरक्षा देता है।
पसीने और बदबू को कम करना
फिटकरी में ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो स्किन पर पसीने को नियंत्रित करने और बदबू को कम करने में मदद करते हैं। यही कारण है कि इसे नेचुरल डियोड्रेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, फिटकरी फायदेमंद होने के बावजूद अत्यधिक उपयोग से त्वचा ड्राई और रूखी हो सकती है। इसलिए इसे हमेशा सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें। यदि चेहरे की कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना जरूरी है।
अस्वीकरण: यह जानकारी केवल सामान्य मार्गदर्शन के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी गंभीर स्किन समस्या में विशेषज्ञ की सलाह अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए 5 आसान और असरदार तरीके