Rahul Dev Birthday Special:
मुंबई, एजेंसियां। लंबे कद, गहरी आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिकाएँ निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार की गहराई ने उन्हें एक बेहतरीन खलनायक के रूप में स्थापित किया है।
करियर की शुरुआत
राहुल देव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘चैंपियन’ से की थी। इसमें उन्होंने नसीर अहमद के किरदार में खलनायक की भूमिका निभाई। इसके बाद 2001 में इंद्र कुमार की ‘आशिक’ में बाबूराव के किरदार में उन्होंने दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित किया।
‘आवारा पागल दीवाना’
साल 2002 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में राहुल देव ने विक्रांत नाम के खतरनाक विलेन का किरदार निभाया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी थे।
हॉरर फिल्म ‘शापित’
हॉरर फिल्म ‘शापित’ (2010) में उन्होंने प्रोफेसर पशुपति की भूमिका निभाई, जबकि 2023 में रिलीज हुई ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में शांतनु के किरदार में उनकी निगेटिव भूमिका ने दर्शकों को रोमांचित किया।साउथ फिल्म ‘मास’ का हिंदी डब वर्ज़न भी दर्शकों को खूब पसंद आया, जिसमें राहुल देव ने सीशू के किरदार में खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई।
राहुल देव की फिल्मों
राहुल देव की फिल्मों में खलनायक के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके अभिनय की विविधता और विलेन भूमिकाओं की याद दिलाई जा रही है। उनका करियर साबित करता है कि एक अभिनेता कैसे अपनी स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय से दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा