Durga Puja 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दुर्गा पूजा के मौके पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक पारंपरिक और एलिगेंट दोनों हो। खासकर बंगाली स्टाइल साड़ियां इस अवसर पर बहुत पसंद की जाती हैं। इस साल आप पूजा बनर्जी, आयशा और रानी मुखर्जी जैसे सितारों के लुक से प्रेरणा ले सकती हैं।
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी ने इस बार सेमी सिल्क की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने रेड कलर के पफी स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। मांग में सिंदूर, हाथों में शाखा पोला और चोकर सेट ने उनके बंगाली लुक को कम्प्लीट किया। इसी तरह आयशा ने ट्रेडिशनल लाल पाड़ शादा साड़ी पहनी, लाल चूड़ियां और बड़ी बिंदी के साथ अपने खुले बालों में बंगाली ब्यूटी का एहसास दिलाया।
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी का ऑफ-व्हाइट बनारसी साड़ी में बंगाली स्टाइल और रेड ब्लाउज का कॉम्बिनेशन एलिगेंट लुक देता है। वहीं सिंदूर खेला के दिन आप आयशा की तरह रेड साड़ी और मैचिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। लाइट मेकअप और खुले बाल इस लुक को और सोफिस्टिकेटेड बनाते हैं।
सुमोना चक्रवर्ती
क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सुमोना चक्रवर्ती की तरह कांजीवरम साड़ी ट्राई करें। इसके साथ स्लीव लेस ब्लाउज और चोकर सेट, बालों में बन बना कर आप भी परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
इसके अलावा, पूजा बनर्जी की जॉर्जेट व्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउज कॉम्बिनेशन गोल्ड कमरबंद के साथ स्टाइल करके बेहद स्टाइलिश लुक देती है। यह लुक युवा लड़कियों के लिए भी आदर्श है।इस दुर्गा पूजा, बंगाली साड़ियों में परफेक्ट लुक पाने के लिए इन डिजाइन्स को अपनाना आसान और आकर्षक विकल्प है। ट्रेडिशनल लाल और सफेद पैटर्न से लेकर कांजीवरम और जॉर्जेट जैसे स्टाइलिश फैब्रिक तक, हर महिला अपने स्टाइल और सुविधा के अनुसार इन्हें ट्राई कर सकती है।
इन साड़ियों के साथ सिंदूर, चूड़ी, चोकर और हल्का मेकअप आपके लुक को और निखार देंगे, जिससे आप पूजा में परफेक्ट बंगाली लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
Durga Puja 2025: रामलला और बूटी मोड़ पूजा के पट खुले, कई के आज खुलेंगे, कहां बना कौन-सा पंडाल