Gold prices:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,05,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। चांदी का भाव 1,43,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
एमसीएक्स पर सोने में हल्की बढ़त देखी गई है। सोना 0.06% बढ़कर 1,13,943 रुपये और चांदी 0.08% बढ़कर 1,36,950 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
शहरवार भाव:
दिल्ली: 24 कैरेट 1,15,030 / 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,05,450 / 10 ग्राम
मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू: 24 कैरेट 1,14,800 / 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,05,300 / 10 ग्राम
अहमदाबाद/पुणे: 24 कैरेट 1,14,430 / 10 ग्राम, 22 कैरेट 1,05,350 / 10 ग्राम
सोने की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय डॉलर रेट, आयात शुल्क और वैश्विक बाजार की अनिश्चितता प्रभावित करती है। त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग से निवेशक सोने की ओर अधिक आकर्षित हैं। सोना महंगाई और शेयर बाजार के जोखिमों के मुकाबले सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है।
इसे भी पढ़ें
Gold prices rise: सोने की कीमतों में उछाल, कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने बढ़ाई मांग