पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच चिराग पासवान की पार्टी द्वारा सीटों के बंटवारे को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी सहयोगी को सीटों का लालच नहीं करना चाहिए और ऐसा कदम उठाने से गठबंधन की मजबूती पर असर पड़ सकता है।
मांझी ने कहा
मांझी ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों को गठबंधन की मर्यादा का पालन करना चाहिए। उनका कहना है कि मीडिया में चिराग पासवान का बयान गठबंधन के अनुशासन के खिलाफ है और इससे एनडीए की छवि कमजोर पड़ सकती है। उन्होंने विशेषकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई सीट किसी दल की है, तो किसी और का दावा करना ठीक नहीं है।
क्या है मामला ?
दरअसल, LJP प्रमुख चिराग पासवान इस बार 40 से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर 2 सीटें जीतने वाले को 12 सीटें मिल सकती हैं, तो उन्हें ज्यादा सीटें क्यों नहीं मिल सकती। उन्होंने गठबंधन में अपनी अहमियत को सब्जी में नमक के समान बताते हुए कहा कि गठबंधन में उनका योगदान जरूरी है।हालांकि बाद में चिराग ने बयान साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हमेशा गठबंधन की मर्यादा का पालन करती रही है और सीटों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, वे झूठी हैं।
बिहार चुनाव से पहले यह विवाद एनडीए के भीतर सहयोगियों के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती को फिर से उजागर करता है। केंद्रीय मंत्री मांझी ने स्पष्ट किया कि गठबंधन धर्म और अनुशासन बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है, और किसी भी लालच या व्यक्तिगत दावों से इसे कमजोर नहीं किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Chirag Paswan: NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान