वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि गर्भवती महिलाओं को पैरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके अनुसार इससे बच्चों में ऑटिज्म और ADHD का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
Trump: डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया
डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया कि प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेने और बच्चों में ऑटिज्म या ADHD के बीच कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। WHO के प्रवक्ता तारिक जासारेविक ने जेनेवा में कहा, “पैरासिटामोल प्रेग्नेंसी में सुरक्षित माना जाता है, जब इसे डॉक्टर की सलाह से लिया जाए। टीकों से ऑटिज्म नहीं होता, बल्कि इससे जान बचती है। यह साइंस से सिद्ध है।” यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने भी ट्रंप के दावे को बिना सबूतों वाला बताया।
Trump: ट्रंप ने की घोषणा
ट्रंप ने घोषणा की कि यूएस FDA गर्भवती महिलाओं के लिए एसिटामिनोफेन के लेबल पर चेतावनी जोड़ सकता है। उन्होंने महिलाओं को पैरासिटामोल के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप अपने दावे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।अभी तक FDA ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पैरासिटामोल के कारण ऑटिज्म होने के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। इसके अलावा, ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ऑटिज्म के इलाज के लिए एक ‘चमत्कारी दवा’ खोज निकाली है, जिसकी अगुवाई अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर कर रहे हैं।
Trump: विशेषज्ञों का कहना
विशेषज्ञों का कहना है कि पैरासिटामोल गर्भावस्था में डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित है और बिना सलाह के किसी भी दवा का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। WHO और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां इसे सुरक्षित उपाय मानती हैं, जब तक डॉक्टर की गाइडलाइन का पालन किया जाए।
इसे भी पढ़ें
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 90 दिनों के लिए टैरिफ छूट दी, जिनपिंग को बताया “अच्छा दोस्त”