CCL medical implant:
रांची। रांची स्थित सीसीएल के मुख्य अस्पताल के मरीज इंप्लांट लोकल दुकानों से खरीदने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी ऑथों विभाग में भर्ती मरीजों को हो रही है। मरीजों का कहना है कि उन्हें बाहर से इंप्लांट खरीदने को कहा जाता है। इंप्लांट 10 से 60 हजार तक के आते हैं। बाहर में उन्हें प्रिंट रेट पर मिलता है।
निजी दुकानदारों की हो रही कमाईः
मरीजों का कहना है कि अगर सीसीएल अस्पताल के स्तर से या फिर अमृत फार्मेसी स्टोर से मरीजों को इंप्लांट उपलब्ध हो जाता है, तो उन्हें सीजीएचएस दर पर मिलता। इससे मरीजों को पैसे का भुगतान भी नहीं करना पड़ता। अभी निजी दुकानदार को सीधा फायदा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
CCL में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: CBI ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, कोयला ट्रकों से होती थी अवैध वसूली