Rahul Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में कथित धांधली और वोट चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला “हाइड्रोजन बम” की तरह है, जो देश के युवाओं को यह दिखाएगा कि चुनावों में किस तरह हेरफेर हो रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा और चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठाए।
Rahul Gandhi: ‘वोटर अधिकार यात्रा’
राहुल गांधी ने पिछले महीने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में भी इसी मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर “हाइड्रोजन बम फोड़ेगी”, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती मिलेगी। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें राहुल गांधी की आवाज और संदर्भित संवाद शामिल थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे शुरू हुई और कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी पहले ही सोशल मीडिया पर साझा की थी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया था कि राहुल गांधी किस विशेष मुद्दे पर बोलेंगे।
Rahul Gandhi: चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा
राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट चोरी हुए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर “परमाणु बम” करार दिया और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया
विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल गांधी का यह कदम आगामी चुनावों को लेकर जनता में जागरूकता और मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता को लेकर बहस तेज कर सकता है। कांग्रेस इस मुद्दे को केंद्र में रखकर चुनावी रणनीति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें