Stock market surges:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 447.5 अंक बढ़कर 83,141.21 पर और निफ्टी 118.7 अंक चढ़कर 25,448.95 पर कारोबार कर रहा था।
लाभ में प्रमुख शेयर: इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स।
गिरावट में प्रमुख शेयर: बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक।
एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई और शंघाई सकारात्मक, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार की तेजी फेड की दर कटौती, आय में सुधार की उम्मीद और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों से प्रेरित है। निवेशकों का उत्साह बढ़ा है और घरेलू बाजार मजबूत शुरुआत के साथ आगे बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82,643 और निफ्टी 25,324 के पार