Raj Kundra on EOW case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज FIR के मामले में अपना बयान जारी किया है। कुंद्रा पर कथित 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पारदर्शिता से काम किया और बेबुनियाद आरोप उनकी पहचान नहीं बन सकते।
Raj Kundra on EOW case: राज कुंद्रा ने अपने बयान में कहा
राज कुंद्रा ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उन्होंने जांच के हर चरण में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी का मामला उठाया गया है, वह एक स्टार्टअप थी, और स्टार्टअप का नेचर ही रिस्की होता है। कुछ स्टार्टअप सफल होते हैं, जबकि कुछ असफल। उन्होंने बताया कि सभी निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी और पूरी पारदर्शिता के साथ लिए गए थे।
कुंद्रा ने यह भी बताया कि निवेश को लोन बताने का दावा पहले ही गलत साबित हो चुका है और सभी पंजीकृत दस्तावेज EOW को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक ने वर्ष में दो बार अपनी राइट ऑफ रिफ्यूजल के तहत कंपनी में निवेश किया था।
Raj Kundra on EOW case: टीवी चैनल बंद होने का कारण बताया:
राज कुंद्रा ने बेस्ट डील टीवी चैनल के बंद होने की वजह भी स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि यह चैनल QVC के मॉडल पर आधारित था और 20 से अधिक बड़े उद्योग विशेषज्ञ और सेलेब्रिटीज़ का समर्थन था। लेकिन चैनल का 90% कारोबार कैश-ऑन-डिलीवरी पर आधारित था और नोटबंदी के चलते इसे बंद करना पड़ा, जो किसी के नियंत्रण से बाहर था।
Raj Kundra on EOW case: कुंद्रा ने कहा
कुंद्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने व्यवसाय को ईमानदारी और गर्व के साथ संचालित किया और आगे भी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग जारी रखेंगे। उन्होंने कानूनी उपायों का सहारा लेने और सच्चाई की जीत पर भरोसा जताया। उनका कहना है कि निराधार आरोप उनकी पहचान या उनके काम को परिभाषित नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़ें