Tejashwi Yadav:
बक्सर, एजेंसियां। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय कपड़ा मंत्री और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह मंगलवार को बक्सर पहुंचे और तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार “जंगलराज वाली” है और इसका बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उनका आरोप था कि विपक्ष बिहार की छवि को लगातार खराब कर रहा है।
Tejashwi Yadav: गिरिराज ने कहा
गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं का उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक में शामिल करना है। उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल ने तेजस्वी को ‘लतरी मार दी है, जैसे घोड़ा मारता है’। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य के लिए नई सौगात लेकर आते हैं और उनका सपना बिहार को विकसित बनाना है।
Tejashwi Yadav: यूपीए सरकार और लालू यादव
गिरिराज ने यूपीए सरकार और लालू यादव के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष बिहार के लिए पिछले 10 सालों में क्या कर पाया। उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल और नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल का पूरा हिसाब देने की बात कही। गिरिराज ने बताया कि गांव-शहर तक सड़कें पहुंच चुकी हैं, बिजली हर घर में है और बेटियां सुरक्षित होकर रात में भी यात्रा कर सकती हैं। उन्होंने “भूरा बाल” के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए नीतीश और मोदी ने लगातार काम किया है।
गिरिराज सिंह का यह हमला स्पष्ट रूप से बिहार चुनाव से पहले RJD और कांग्रेस पर दबाव बनाने और बीजेपी की विकास और सुरक्षा वाली छवि को उजागर करने का प्रयास माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शुरू की बिहार अधिकार यात्रा, जनता से करेंगे सीधे संवाद