Chirag Paswan:
पटना, एजेंसियां। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे की बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने यह जरूर जोड़ा कि उनकी पार्टी को ‘सम्मानजनक संख्या’ और ‘क्वालिटी सीटें’ चाहिए।
“हर सीट पर प्रभाव डाल सकता हूं”
चिराग ने कहा कि उनके पास जातीय समीकरणों से आगे बढ़कर पूरे बिहार में प्रभाव है। उन्होंने दावा किया कि वे किसी भी विधानसभा सीट पर असर डाल सकते हैं। अपनी भूमिका को समझाते हुए उन्होंने कहा – “हमारी पार्टी सब्ज़ी में नमक की तरह है, जो हर जगह जरूरी है।”
पीएम मोदी ही सबसे बड़ी ताकत
इंटरव्यू में चिराग ने माना कि लोकसभा चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे को जाता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मेरे साथ हैं और यही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन हर सहयोगी दल की अहम भूमिका भी रही है।”
चाचा पशुपति पारस पर बोले चिराग
अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से रिश्तों को लेकर चिराग ने कहा कि उन्होंने अलग होने का फैसला खुद लिया था। “मैं इसे पारिवारिक लड़ाई नहीं बनाना चाहता, यह उनकी राजनीति है,” चिराग ने स्पष्ट किया।
नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल
चिराग ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूं, केवल समर्थन दे रहा हूं। कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और इस पर सवाल उठाना मेरा तरीका है फीडबैक देने का।”
“बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन
चिराग पासवान ने अपने विजन की चर्चा करते हुए कहा कि उनका फोकस शिक्षा, रोजगार और उद्योग पर है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं के लिए MY (Mahila-Youth) कॉम्बिनेशन की बात रखी। साथ ही जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए दलितों-पिछड़ों को उनका हक देने की बात दोहराई।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें NDA में उपेक्षा का अहसास होगा तो उनके पास गठबंधन से बाहर जाने का विकल्प हमेशा मौजूद है।
इसे भी पढ़ें
Chirag Paswan: चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, बोले- मुझे दुख है ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं