Lifestyle:
नई दिल्ली, एजेंसियां। फैशन में कपड़ों के साथ-साथ बैग भी अहम भूमिका निभाते हैं। सही बैग न सिर्फ आपके लुक को कम्प्लीट करता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है। यहां जानें, किस आउटफिट के साथ कौन सा बैग सबसे अच्छा लगता है।
वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए
जींस-टॉप, ड्रेस और स्कर्ट के साथ स्लिंग बैग और क्रॉसबॉडी बैग्स सबसे ज्यादा ट्रेंडी लगते हैं। वहीं, जींस और जंपसूट के साथ बैकपैक भी स्टाइलिश और कैरी करने में आसान होता है।
इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए
साड़ी, सूट, लहंगा या अनारकली के साथ क्लच या पोटली बैग परफेक्ट लगते हैं। खासकर एथनिक आउटफिट के साथ हैवी वर्क वाले क्लच या पोटली आपके लुक को रॉयल टच देते हैं।
फॉर्मल वियर के लिए
कामकाजी महिलाओं के लिए टोट बैग और लैपटॉप बैग बेस्ट रहते हैं। पैंट-शर्ट, ब्लेज़र या ऑफिस सूट के साथ टोट बैग न केवल प्रोफेशनल लुक देता है बल्कि इसमें जरूरी सामान भी आसानी से आ जाता है।
कैजुअल आउटफिट्स के लिए
समर ड्रेस, टी-शर्ट-शॉर्ट्स या कुर्ती-जींस के साथ बैकपैक और स्लिंग बैग अच्छे लगते हैं। हल्के और आरामदायक बैग्स कैजुअल लुक को कंप्लीट करने के साथ पूरे दिन कैरी करने में आसान होते हैं।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: नेचुरल ऑयल पुलिंग से पाएं दांतों की बेहतर देखभाल और फ्रेश ब्रेथ