CBSE new rules 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10वीं और 12वीं) में शामिल होने के लिए कुछ आवश्यक शर्तों की घोषणा की है। ये शर्तें पूरे देश में समान रूप से लागू होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत दो राष्ट्रीय स्कूल बोर्ड कार्यरत हैं — CBSE और NIOS। जहां CBSE नियमित (फेस-टू-फेस) शिक्षण पद्धति से शिक्षा प्रदान करता है। वहीं NIOS ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन मोड के माध्यम से कार्य करता है।
CBSE new rules 2025: CBSE की प्रमुख शर्तेः
कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 को दो वर्ष का संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम माना जाता है। छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए इन दोनों वर्षों में संबंधित विषय पढ़ना अनिवार्य है।
CBSE new rules 2025: 75% उपस्थिति अनिवार्यः
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की न्यूनतम 75% उपस्थिति आवश्यक है।
CBSE new rules 2025: आंतरिक मूल्यांकन अनिवार्यः
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुसार सभी विषयों में दो वर्ष का आंतरिक मूल्यांकन आवश्यक है। बिना नियमित उपस्थिति के यह मूल्यांकन संभव नहीं है, जिससे छात्र का परिणाम घोषित नहीं किया जा सकेगा और ऐसे छात्रों को ‘Essential Repeat’ श्रेणी में रखा जाएगा।
CBSE new rules 2025: अतिरिक्त विषयों का अध्ययनः
कक्षा 10 में छात्र 5 अनिवार्य विषयों के अतिरिक्त 2 विषय ले सकते हैं।
कक्षा 12 में केवल 1 अतिरिक्त विषय की अनुमति है।
सभी अतिरिक्त विषयों का अध्ययन भी दो वर्षों तक करना अनिवार्य है।
CBSE new rules 2025: मान्यता प्राप्त विषय ही मान्यः
यदि किसी स्कूल ने CBSE से किसी विषय को पढ़ाने की अनुमति नहीं ली है और वहां उपयुक्त शिक्षक या प्रयोगशालाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो उस स्कूल के छात्र उस विषय को मुख्य या अतिरिक्त विषय के रूप में नहीं ले सकते।
CBSE new rules 2025: पुरानी श्रेणियों के छात्रः
यदि कोई नियमित छात्र किसी अतिरिक्त विषय में पूर्व वर्षों में ‘कंपार्टमेंट’ या ‘Essential Repeat’ श्रेणी में रखा गया है, तो वह निजी छात्र के रूप में पुनः परीक्षा दे सकता है।
CBSE new rules 2025: निजी छात्रों की सीमाएः
जो छात्र ऊपर दी गई शर्तों को पूरा नहीं करते, वे बोर्ड परीक्षाओं में निजी उम्मीदवार के रूप में अतिरिक्त विषयों की परीक्षा नहीं दे सकते।
इसे भी पढ़ें
IB ACIO 2025: एडमिट कार्ड जारी, टियर-1 परीक्षा 16 सितंबर से शुरू