Bigg Boss 19:
मुंबई, एजेंसियां। ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने एंट्री ली। दोनों ने अपने फनी अंदाज में प्रतियोगियों की क्लास लेते हुए हंसी का माहौल बनाया। यह मौका उनके अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन का भी था।
प्रतियोगियों पर मजेदार तंज
शो के प्रोमो में अक्षय और अरशद ने मस्ती-मस्ती में प्रतियोगियों का मजाक उड़ाया। उन्होंने कुनिका, नीलम और बसीर अली को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां की। अक्षय ने कुनिका को कहा, “आप आज भी वैसी ही दिखती हैं, जैसी मैंने ‘खिलाड़ी’ में देखा था।” अरशद ने बसीर की हंसी उड़ाते हुए कहा, “आपने तो कपड़े भी नहीं पहने हैं।” नीलम को लेकर उन्होंने कहा कि वह ‘गुडियों में फंस गईं’।
अक्षय और अरशद का अंदाज
दोनों एक्टर अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने प्रतियोगियों के साथ ऐसा व्यवहार किया कि दर्शक भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। प्रतियोगियों ने भी दोनों की तारीफ की और कहा, “दोनों भाई, तबाही हैं।”
‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन
सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी किसानों और उनकी समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य किरदार वकील जॉली के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसे भी पढ़ें
KBC-17: KBC में 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर आदित्य कुमार बने पहले करोड़पति