Municipal elections:
रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने निकाय चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया है। इसे लेकर डीसी ने बैठक की। इसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह-अंचल अधिकारी, सदर राँची, अरगोड़ा, बड़गाई, नामकुम, हेहल, बुण्डू, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगड़ी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर रांची मोहम्मद जफर हसनत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में इन बिंदुओं पर समीक्षा की गईः
निर्वाचन के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु अनुपूरक सूची के वार्डवार विखण्डीकरण की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए सभी शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया की नगरपालिका चुनाव के निमित्त जो मतदाता सूची तैयार किया गया है उसका सत्यापन शत प्रतिशत करा ले।
मतदान केंद्र से संबंधित दस्तावेजः
वार्डवार नक्शा, स्क्रूटनी शीट (प्रपत्र-B एवं प्रपत्र-C) और संबंधित प्रतिवेदनों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया जिसपर उपायुक्त द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तनः
मतदान केंद्रों के भवनों या स्थलों में आवश्यक परिवर्तन से संबंधित प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करा ले साथ ही कोई भी भवन बदलने की आवश्यकता हो तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रः
ऐसे मतदान केंद्रों की सूची, जहां मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक है, से संबंधित प्रतिवेदनों पर चर्चा करते हुए सभी सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित कर ले की मतदाता की संख्या किसी भी मतदान केंद्र में 1400 से ज्यादा ना हो।
इसे भी पढ़ें
16th Finance Commission: जानिये, झारखंड ने क्या-क्या मांगा 16वें वित्त आयोग से