Arjun Tendulkar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सचिन तेंदुलकर के बेटे और भारतीय क्रिकेट के उभरते युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने डॉक्टर के टी मेमोरियल टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। गोवा की टीम की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने बल्लेबाजी में 36 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर महाराष्ट्र की मजबूत टीम को चित कर दिया।
पहली गेंद पर अनिरुद्ध साबले आउट
पहली गेंद पर ही अनिरुद्ध साबले को आउट किया। सलामी बल्लेबाज महेश म्हास्के को एलबीडब्ल्यू कर टीम पर दबाव बनाया। दिग्विजय पाटिल और मेहुल पटेल को भी आउट कर महाराष्ट्र की टीम को मुश्किल में डाला। अंतिम विकेट लेकर ‘फिफर’ पूरा किया, महाराष्ट्र की टीम 136 रन पर सिमट गई।
अर्जुन की इस प्रदर्शन से स्पष्ट हो गया कि वह केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए कीमती साबित हो सकते हैं। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने दर्शकों और प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
इसे भी पढ़ें