Girl Sold in Rajasthan:
जमशेदपुर। आदित्यपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को एक साल पहले लोन दिलाने के बहाने कुछ लोगों ने राजस्थान ले जाकर 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। हैरानी की बात यह है कि जिस युवक ने उसे खरीदा था, उसने उससे शादी कर ली और अब वह उसके साथ ही रह रही है।
सवा साल बाद पति के साथ लौटीः
अब युवती करीब सवा साल बाद अपने पति के साथ वापस अपने मायके धीराजगंज लौटी है। इसके बाद ही यह पूरा मामला सामने आया है। मामले के बाद गाँव के लोग आक्रोशित हो गए और फिर मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए उस महिला और पुरुष को बंधक बना लिया, जो उसे राजस्थान ले गए थे। ये दोनों बास्को नगर की पद्मा तांती और शांति नगर के राम नामक व्यक्ति बताये जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
गांव से कई युवतियां हो चुकी हैं गायबः
वहीं दूसरी ओर, पूर्व पार्षद अभिजीत महतो ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी गांव से पहले भी कई युवतियां इस तरह गायब हो चुकी हैं। अब उन्हें संदेह है कि इस क्षेत्र में मानव तस्करी का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
वहीं इस मामले पर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने जानकारी दी कि मामले की जांच की रही है। हालांकि मानव तस्करी की बात जांच में नहीं पायी गई है। युवती की शादी सापड़ा के एक मंदिर में करायी गयी है, फिर भी दोनों से पूछताछ की जारी है। वहीं युवती भी इस शादी से खुश है।
इसे भी पढ़ें