IOCL Recruitment 2025:
नई दिल्ली,एजेंसियां। IOCL में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नॉर्दर्न रीजन में अप्रेंटिस के 523 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 11 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IOCL Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवार भी पात्र हैं। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 24 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
IOCL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया:
IOCL अप्रेंटिस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद अंतिम चयन होगा।
IOCL Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार सबसे पहले iocl.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, मांगी गई जानकारी भरें, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
यह भर्ती इंडियन ऑयल जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है।
इसे भी पढ़ें
BPSC 71st Prelims Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड