Asia Cup 2025:
अबू धाबी, एजेंसियां। बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया। टीम ने 144 रन का टारगेट 17.4 ओवर में 3 विकेट पर चेज किया। तौहीद हृदॉय 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान लिटन दास 59 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।
Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने टॉस जीताः
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हॉन्ग कॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए थे। परवेज हुसैन इमोन 19 और तंजीद हसन 14 रन बनाकर आउट हुए। अतीक इकबाल ने 2 और आयुष शुक्ला ने एक विकेट लिया।
Asia Cup 2025: हॉन्गकॉन्ग के निजाकत खान 42 रन बनायेः
हॉन्गकॉन्ग के निजाकत खान 42 रन, जीशान अली 30 रन और कप्तान यासिम मुर्तजा 28 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके। रिशाद ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे किए।
इसे भी पढ़ें