Air Force:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नवंबर में भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट सौंपेगी। अधिकारियों ने कहा कि उसे अमेरिकी रक्षा कंपनी जीई एयरोस्पेस से एक जेट इंजन मिल गया है। इस महीने के अंत तक (करीब 15 दिन बाद) एक और इंजन मिल जाएगा।
फरवरी 2021 में सरकार ने HAL के साथ 83 तेजस मार्क-1ए खरीदने के लिए 48,000 करोड़ का करार किया था, लेकिन HAL अमेरिकी इंजन की डिलीवरी में देरी की वजह से अभी तक एक भी एयरक्राफ्ट नहीं सौंप पाया। उम्मीद है कि 2028 तक HAL सभी एयरक्राफ्ट्स वायुसेना को सौंप देगा।
Air Force: तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जनः
LCA मार्क 1A, तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन है। इसमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। LCA मार्क-1A के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं। तेजस को भी HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है।
केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने के लिए ₹62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी थी।
इसे भी पढ़ें