भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
रांची। झरखंड प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों की हरकत से राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। भाजपा ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह सब हुआ। बजट सत्र को संबोधित करने के लिए राज्यपाल पहुंचे। फिर उन्होंने आसन ग्रहण किया।
इसके बाद राष्ट्रगान शुरु हुआ। राष्ट्रगान के सम्मान में राज्यपाल, सीएम, स्पीकर समेत सभी मंत्री विधायक और आला अधिकारी अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गये। इस दौरान अधिकारी दीर्घा में राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारी बैठे ही रहे।
राष्ट्रगान के सम्मान में वे खड़े नहीं हुए। इस बात को राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने उठाया। इसके बाद बीजेपी ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।