Labourers Protest:
गिरिडीह। बगोदर टाउन हॉल में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में नाइजर में पिछले पांच महीने से अपहृत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों की रिहाई को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश के नौजवान लंबे समय से रोजगार और शिक्षा के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार अपहृत मजदूरों की रिहाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सम्मेलन के अंत में यह निर्णय लिया गया कि मजदूरों की सकुशल रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों की रिहाई को लेकर केंद्रीय आह्वान
कार्यक्रम का समापन प्रवासी मजदूरों की रिहाई को लेकर केंद्रीय आह्वान के साथ हुआ। सम्मेलन को इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, संदीप जायसवाल, सोनू पांडेय, भोला महतो, खूबलाल महतो और मनोहर माली ने संबोधित किया। 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से भोला प्रसाद महतो को अध्यक्ष और खुबलाल महतो को सचिव चुना गया।
सम्मेलन में मौजूद प्रमुख लोग
राजेश मंडल, हुलास विश्वकर्मा, मनोहर माली, पंकज कुमार महतो, रंजीत मिर्धा, कमलदेव सिंह, संजय यादव, जीतू कुमार महतो, पवन पासवान, जागेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, पवन महतो, पूनम महतो, हरेंद्र सिंह, संतोष कुमार रजक, पूरन कुमार महतो, फारुख अंसारी, अख्तर अंसारी सहित कई लोग शामिल हुए। अब इनौस ने साफ कर दिया है कि जब तक अपहृत प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी नहीं होती, आंदोलन तेज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Nepal protest: नेपाल में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच आज बातचीत होगी