AI in eye care:
नई दिल्ली,एजेंसियां। एबीपी टेक डेस्क: मेडिकल फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग अब आंखों की बीमारियों की पहचान में क्रांति ला रहा है। AI एल्गोरिद्म और डीप-टेक सॉल्यूशन की मदद से मरीजों की आंखों में होने वाले बदलाव लक्षण दिखने से पहले ही डिटेक्ट किए जा सकते हैं। इससे समय पर इलाज संभव होगा और कई मामलों में अंधेपन से बचाया जा सकेगा।
AI in eye care: AI से शुरुआती पहचान संभव:
आई केयर इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक, डायबिटिक रेटिनोपैथी और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों में रेटिना में मामूली बदलाव सबसे पहले होते हैं। AI बड़ी मात्रा में डेटा को तेजी और सटीकता से प्रोसेस कर इन शुरुआती संकेतों को पहचान सकती है।
AI in eye care: मरीजों को मिलेगा फायदा:
AI तकनीक के जरिए बीमारी की शुरुआती स्टेज में ही पता चलने से मरीज समय पर इलाज करवा पाएंगे। इससे आंखों की गंभीर समस्या जैसे अंधापन की संभावना भी कम हो जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अब इलाज सिर्फ बीमारी होने के बाद नहीं, बल्कि होने से पहले रोकने की दिशा में होना चाहिए।
AI in eye care: भविष्य में संभावनाएं:
AI न केवल इलाज में मदद करेगी, बल्कि रोग की रोकथाम और निगरानी के लिए भी उपयोगी साबित होगी। टेक्नोलॉजी में हो रहे एडवांसमेंट से मेडिकल क्षेत्र में मरीजों को समय पर सटीक और प्रभावी इलाज मिलना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें