Drugs Factory:
हैदराबाद, एजेंसियां। भारत में ड्रग्स माफिया के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तेलंगाना में एक विशाल ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां से करीब 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 12 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
13 आरोपी गिरफ्तार
Drugs Factory:
मीरा-भयंदर पुलिस की इस छापेमारी में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच की शुरुआत महज 200 ग्राम ड्रग्स (25 लाख रुपये कीमत) की बरामदगी से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस गहराई में गई, वैसे-वैसे यह नेटवर्क उजागर होता चला गया और आखिरकार इस बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया नेटवर्क देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। फैक्ट्री से बरामद ड्रग्स और केमिकल्स को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Drug Smuggling in Jharkhand: झारखंड में ड्रग्स तस्करी का नया तरीका: बुजुर्गों को बनाया कुरियर