Hardik Pandya’s Blonde Look:
नई दिल्ली,एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है और अभ्यास सत्र भी शुरू हो गया है। इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने, जिन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले अपना लुक बदल लिया है।
नया हेयरस्टाइल बना आकर्षण
Hardik Pandya’s Blonde Look:
हार्दिक पांड्या ने इस बार ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल अपनाया है। IPL 2025 में उन्हें छोटे और काले बालों में देखा गया था, लेकिन अब उनका नया अवतार फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पांच तस्वीरें शेयर कीं और लिखा—“मेरा नया अवतार।” हार्दिक अक्सर अपने फैशनेबल लुक और हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी लंबे बाल, कभी नीला कलर और अब ब्लॉन्ड स्टाइल, हर बार उनका अंदाज फैंस को चौंका देता है।
सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों में हार्दिक ब्लॉन्ड बालों और काले चश्मे में नजर आ रहे हैं। फैंस ने उनकी तुलना कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन से भी की, जो पहले इस लुक में नजर आ चुके हैं।
एशिया कप में हार्दिक का रिकॉर्ड
Hardik Pandya’s Blonde Look:
एशिया कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन संतुलित रहा है। अब तक खेले गए टूर्नामेंट्स में उन्होंने 14 मैच खेले हैं। वनडे फॉर्मेट में 6 मैचों में 92 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन का रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए हैं। टी20 एशिया कप में हार्दिक ने 8 मैचों में 83 रन बनाए हैं और 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी
Hardik Pandya’s Blonde Look:
2025 एशिया कप में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है। फिलहाल, उनका ब्लॉन्ड लुक फैंस के बीच छा गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बदल डाला लुक, एशिया कप से पहले नया कलर और स्टाइल वायरल