नयी दिल्ली, एजेंसियां: इंडिगो ने सोमवार को 31 मार्च से बेंगलुरु और अगाती के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। इससे लक्षद्वीप के लिए हवाई संपर्क में सुधार होगा।
अगाती इंडिगो नेटवर्क में 88वां घरेलू और कुल 121वां गंतव्य होगा। एयरलाइन इस मार्ग पर लगभग 78 सीट वाले एटीआर विमान का उपयोग करेगी।
इंडिगो ने कहा कि अगाती उन लोगों के बीच लोकप्रिय है जो गहरे समुद्र में मछली पकड़ने, स्कूबा डाइविंग, नौकायन, स्कीइंग और यहां तक कि कयाकिंग की तलाश में रहते हैं। इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है।
इसे भी पढ़ें
यह विश्वास करना मुश्किल है कि पाकिस्तान के नदीम को नया भाला नहीं मिल रहा है: चोपड़ा