CM Yogi:
गोरखपुर, एजेंसियां। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए।मंदिर में प्रवेश पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उन्हें अंगवस्त्र और गोरखनाथ की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर देश की सेवा में जनरल चौहान के योगदान की सराहना की।
गोरखा युद्ध स्मारक का भूमि पूजन
सीडीएस चौहान गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी संग गोरखा भर्ती डिपो में आयोजित गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण और गोरखा संग्रहालय निर्माण के भूमि पूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की।
योगी आदित्यनाथ का पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि गोरखा युद्ध से जुड़े संग्रहालय का शिलान्यास किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने का काम करेगा।
क्यों खास है यह दौरा?
यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है।उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर और भी मजबूत करता है।
यह संदेश देता है कि देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी अपनी आस्था और जड़ों से जुड़े हुए हैं। यह दौरा सैन्य, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का अनोखा संगम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
PM modi: 28 जुलाई को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की मैराथन बहस, पीएम मोदी की मौजूदगी तय