Patient dies in SNMMCh:
धनबाद। धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार की रात इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया।
आक्रोशितों ने बवाल के बाद कई कागजात फाड़ेः तीन घंटे से अधिक देर तक चले बवाल के दौरान आक्रोशितों ने वार्ड में रखे इलाज से संबंधित कागजात को फाड़ डाला। परिजनों के उग्र होकर मारपीट के लिए दौड़ने पर चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा अलार्म बजाना पड़ा। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इमर्जेंसी में पहुंचे, उसके बाद भी परिजन हंगामा करते रहे। किसी तरह उन्हें समझा कर शांत कराया गया।
Patient dies in SNMMCh: सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत पर किया था भर्तीः
गोधर 6 नंबर की रहने वाले सुरेंद्र कुमार तिवारी की 46 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को गुरुवार सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में देखने के बाद पास वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
परिजनों के मुताबिक इलाज के क्रम में एक इंजेक्शन दिया गया। इसके कुछ देर बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जब डॉक्टरों से कारण पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। रात करीब 8 बजे महिला की मौत हो गई। इधर, हंगामा शांत होने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर परिजन शव लेकर चले गए।
Patient dies in SNMMCh: लापरवाही का आरोप सही नहीं : प्रबंधन
एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दिनेश गिंदौड़िया ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंची महिला की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी। इसकी जानकारी परिजनों को देने के बाद इलाज शुरू किया गया। मरीज को रेफर किया जा रहा था, पर परिजन यहीं इलाज करने का अनुरोध करने लगे। काफी प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें
धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में आएगी एमसीआई की टीम,3 विषयों की मान्यता को लेकर होनी है जांच