Liton Das:
ढाका, एजेंसियां। एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने नीदरलैंड्स के खिलाफ घर में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तीसरे मुकाबले में बारिश के चलते केवल 18.2 ओवर ही खेले गए, लेकिन लिटन दास ने 46 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन
Liton Das:
इससे पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था, जिन्होंने 13 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली थीं। लिटन दास ने शाकिब को पीछे छोड़ते हुए अब 14 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं। इस सीरीज में पहले दो मैचों में भी लिटन का बल्ला काफी प्रभावशाली रहा और उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया। लिटन दास के टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियों की सूची इस प्रकार है: लिटन दास – 14, शाकिब अल हसन – 13, तमीम इकबाल – 8, महमूदुल्लाह – 8।
टी20 इंटरनेशनल
Liton Das:
टी20 इंटरनेशनल में दुनिया भर में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पारियां खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने 39-39 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली हैं। वहीं, रोहित शर्मा इस लिस्ट में 37 फिफ्टी प्लस पारियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।लिटन दास का यह प्रदर्शन बांग्लादेश की टीम को एशिया कप से पहले आत्मविश्वास देने वाला साबित होगा और टीम की तैयारी को मजबूत करेगा।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत से होगा पहला मुकाबला