Share Market :
नई दिल्ली, एजेंसियां। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार रात किए गए जीएसटी रिफॉर्म्स ऐलान का असर गुरुवार को शेयर बाजार पर साफ नजर आया। भारतीय इक्विटी मार्केट्स मजबूती के साथ खुले और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स
Share Market :
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 888 अंकों की उछाल के साथ 81,456 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 265 अंकों की तेजी के साथ 24,980 पर कारोबार करता दिखा। विश्लेषकों के अनुसार, नए जीएसटी स्ट्रक्चर से उपभोग और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है।
जीएसटी रिफॉर्म्स का असर
Share Market :
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए 12% और 28% वाले स्लैब को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ दो दरें होंगी—5% और 18%। जबकि लग्जरी और सिन गुड्स के लिए 40% का स्पेशल स्लैब लागू किया गया है। इस फैसले से कई उत्पाद सस्ते होंगे और अनुपालन आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस सुधार का संकेत दिया था, जिसे अब लागू किया गया है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
Share Market :
- सुबह के कारोबार में ऑटो और फाइनेंस सेक्टर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
- M&M के शेयर 6.73% चढ़े और सबसे बड़े गेनर बने।
- बजाज फाइनेंस में 4.70% और बजाज फिनसर्व में 3.07% की तेजी रही।
- आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी क्रमशः 2.26% और 2.13% की मजबूती दिखाई।
वहीं, कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
- इटरनल 0.75% फिसला।
- टाटा स्टील में 0.36%, रिलायंस में 0.31% और एचसीएल टेक में 0.27% की गिरावट रही।
कुल मिलाकर, जीएसटी 2.0 सुधारों ने बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया है और निवेशकों के लिए यह दिन मुनाफे वाला साबित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: GST काउंसिल बैठक से पहले शेयर बाजार में जोरदार उछाल, 360 अंक उछाल