Rohit Sharma passed BCCI:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के नए फिटनेस टेस्ट ‘ब्रोंको टेस्ट’ को पास कर अपनी फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। 38 साल के रोहित ने यो-यो टेस्ट के साथ-साथ ब्रोंको टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह टेस्ट बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित फिटनेस कैंप के दौरान लिया गया।
क्या है ब्रोंको टेस्ट क्रिकेट?
ब्रोंको टेस्ट क्रिकेट जगत में नया माना जाता है, लेकिन यह टेस्ट रग्बी खेल से लिया गया है और खिलाड़ियों की कार्डियोवैस्कुलर क्षमता, सहनशक्ति, स्टैमिना और मानसिक ताकत की कड़ी परीक्षा लेता है। इसमें खिलाड़ियों को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर के निशान तक दौड़ना और वापस आना होता है, बिना किसी रेस्ट के पांच सेट पूरे करने होते हैं। कुल मिलाकर दौड़ने की दूरी 1,200 मीटर होती है, जो शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होती है।
रोहित शर्मा के अलावा…
रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी यह नया ब्रोंको टेस्ट और यो-यो टेस्ट पास किया है। इस टेस्ट को बीसीसीआई ने टीम इंडिया में फिटनेस के मानक के तौर पर अनिवार्य किया है ताकि खिलाड़ी आधुनिक क्रिकेट के व्यस्त और शारीरिक रूप से मांग वाले शेड्यूल को पूरी मजबूती से सामना कर सकें।इस उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा ने न केवल अपनी फिटनेस साबित की है बल्कि भारतीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम किया है।
इसे भी पढ़ें