Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। मैचों की टाइमिंग आधे घंटे आगे बढ़ा दी गई है।
क्यों किया गया बदलाव?
इस बार टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है। यहां दिन में 40 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी रहती है। खिलाड़ियों को कुछ राहत देने और बेहतर परिस्थितियों में खेलने का मौका देने के लिए आयोजकों ने मैच की शुरुआत में आधे घंटे की देरी करने का फैसला किया है।
पहले मैच UAE समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होने थे।
अब ये मैच 6:30 बजे से शुरू होंगे।
भारत में दर्शकों के लिए नई टाइमिंग
भारतीय दर्शकों के लिए पहले मैच शाम 7:30 बजे शुरू होते।
अब नए शेड्यूल के अनुसार सभी मुकाबले रात 8 बजे से लाइव देखे जा सकेंगे।
कितने मैचों की टाइमिंग बदली?
एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। इनमें से 18 मुकाबले डे-नाइट होंगे और उनकी टाइमिंग आधे घंटे आगे बढ़ा दी गई है। केवल 15 सितंबर को UAE और ओमान के बीच दिन का मुकाबला होगा, जिसकी टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेला जाएगा।इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, और एशिया की 8 टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी।यानी, भारतीय दर्शकों को अब हर रात 8 बजे से एशिया कप 2025 का रोमांच देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में बिना टाइटल स्पॉन्सर खेलेगी टीम इंडिया, ड्रीम11 ने लिया बड़ा फैसला