Nita Ambani big announcement:
मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई के बीचों-बीच एक 2000 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल और मेडिकल सिटी स्थापित करने का ऐलान किया है। यह घोषणा 29 अगस्त 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM में नीता अंबानी द्वारा की गई। इस अस्पताल में एआई-पावर्ड डायग्नोस्टिक, आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी और भारत व दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों की टीम द्वारा वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर प्रदान किया जाएगा।
मेडिकल सिटी में होगा मेडिकल कॉलेज भी
इस मेडिकल सिटी में एक मेडिकल कॉलेज भी होगा, जिसका उद्देश्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की अगली पीढ़ियों को तैयार करना होगा। नीता अंबानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य यह है कि इस मेडिकल सिटी से दुनिया भर में भारत की मेडिकल सेवा की गुणवत्ता का परिचय मिले।”
कोस्टल रोड गार्डन का विकास
इसके अलावा, रिलायंस फाउंडेशन ने 130 एकड़ में कोस्टल रोड गार्डन के निर्माण की घोषणा की है। यह गार्डन एक “ग्रीन लंग” के रूप में काम करेगा, जहां पेड़ों, फूलों, साइकिलिंग ट्रैक और फुटपाथों का भरपूर ध्यान रखा जाएगा। इस गार्डन का मुख्य उद्देश्य मुंबईवासियों को ताजगी और हरियाली से भरपूर एक नया सार्वजनिक स्थल प्रदान करना है, जहां लोग ताजे हवा में सांस ले सकेंगे और समुद्र के किनारे सूर्यास्त का आनंद ले सकेंगे।
रिलायंस फाउंडेशन का स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने अपनी सेवा के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस अस्पताल ने अब तक 33 लाख से अधिक मरीजों को उपचार प्रदान किया है और इसे भारत के सबसे बड़े मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक माना जाता है।
नीता अंबानी का दृष्टिकोण
नीता अंबानी ने कहा, “हमें गर्व है कि रिलायंस फाउंडेशन स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत और दुनिया के लिए नए मानक स्थापित कर रहा है। हमारे लिए यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि एक मिशन है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए समर्पित है।”
इसे भी पढ़ें