Uma Bharti:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है। उमा भारती ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वोट चोरी नहीं, बल्कि लोगों के दिल जीतना जरूरी होता है, और राहुल गांधी को यह बात सीखनी चाहिए।
उमा भारती का बयान:
एएनआई से बातचीत में उमा भारती ने कहा, “चुनाव आयोग चुनाव नहीं जीतता, लोग चुनाव जीतते हैं। राहुल गांधी को पहले लोगों के दिल जीतना सीखना चाहिए।” उन्होंने राहुल गांधी को याददाश्त बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की दवाई लेने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब चुनाव जीतने में असमर्थ हो गई है, यही वजह है कि उसकी पार्टी का सफाया हो रहा है। उमा भारती ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं, और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल नहीं हुए। ये सब उनके पार्टी की हार की वजह हैं।
“कोई भी जनादेश नहीं चुरा सकता”
उमा भारती ने आपातकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी जनता ने जनादेश नहीं छीनने दिया। उन्होंने कहा,”जब लोग तय करते हैं कि किसे चुनना है, तो कोई भी जनादेश नहीं चुरा सकता। मतदाताओं के पास ही सारी शक्ति है।”
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर समर्थन
उमा भारती ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो लोग इस ऑपरेशन पर सवाल उठाते हैं, वे देश की बदनामी कर रहे हैं और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता का सम्मान नहीं करते। उनका कहना था, “हमारा अंतिम लक्ष्य पीओके को वापस लेना है। पीओके वापस लेने के बाद ही हमारा उद्देश्य पूरा होगा।”
इसे भी पढ़े
पटना में बीमा भारती के घर में घुसी पुलिस, बेटे को थाना भेजिएगा कहकर लौटी