ASOs will be promoted:
रांची। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने करीब 100 एएसएसओ की एसओ के पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की है। साथ ही, 221 एसओ का ट्रांसफर अलग-अलग विभागों में किया है। विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 100 से अधिक सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने की अनुशंसा की गयी। डीपीसी की बैठक में अनुशंसित नामों पर स्वीकृति मिलने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
स्थानांतरित एसओ 1 सितंबर से हो जायेंगे विरमितः
इधर कार्मिक ने 22 जुलाई को स्थानांतरित किए गए 221 प्रशाखा पदाधिकारियों को एक सितंबर की तिथि से स्वतः विरमित करने का आदेश जारी कर दिया।
संयुक्त सचिव अनल प्रतीक मिंज द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित प्रशाखा पदाधिकारियों को अगस्त माह का वेतन स्थानांतरित विभाग या कार्यालय से देय होगा, क्योंकि 22 अगस्त से 28 अगस्त तक झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के कारण कई विभाग और कार्यालयों से स्थानांतरित प्रशाखा पदाधिकारियों को विरमित नहीं किया जा सका था।
इसलिए एक सितंबर से स्थानांतरित किए गए प्रशाखा पदाधिकारी स्वतः विरमित समझे जाएंगे। नव पदस्थापन विभाग में विधिवत विरमित होकर योगदान कर लेनेवाले पदाधिकारी अंतिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत न होने की स्थिति में माह अगस्त का वेतन भुगतान अपने पूर्व के पदस्थापन विभाग से प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें