Dhankhar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रक्रिया में आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार, धनखड़ को मंजूरी मिलने के बाद लगभग 42,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी।
धनखड़ 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे। राजस्थान में पूर्व विधायकों को 35,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है। अगर पूर्व विधायक की उम्र 70 साल से ज्यादा है, तो उन्हें पेंशन में 20% अतिरिक्त और 80 साल के होने पर 30% अतिरिक्त राशि मिलती है। चूंकि जगदीप धनखड़ 74 वर्ष के हैं, इसलिए उन्हें कुल मिलाकर 42,000 रुपये मासिक पेंशन मिलने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्टि की
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्टि की है कि पूर्व उपराष्ट्रपति का आवेदन मिला है और उस पर कार्रवाई प्रक्रिया जारी है। यह पहला अवसर है जब उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद धनखड़ ने किसी प्रकार के लाभ के लिए आवेदन किया है। हालांकि, उन्होंने अब तक अपने आवास के लिए कोई आवेदन नहीं किया है।
धनखड़ का राजनीतिक करियर
धनखड़ का राजनीतिक करियर काफी लंबा और विविध रहा है। वे 1989 से 1991 तक झुंझुनू से सांसद, फिर 1993 में विधायक बने। इसके बाद 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और 2022 से 2025 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे। उन्होंने जुलाई 2025 में स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की