Baaghi 4 Trailer released:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 41 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन, खूनखराबा और इमोशन का तगड़ा डोज़ है। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ के किरदार को हेलुसिनेशन से पीड़ित दिखाया गया है, वहीं संजय दत्त खूंखार विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की खास बातें:
ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल वॉइसओवर से होती है: “लव स्टोरी तो बहुत देखी, लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी पहली बार देखने को मिलेगा। संजय दत्त खून से लथपथ सफेद कोट में, एक क्रूर खलनायक के रूप में उभरते हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं।
सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी फिल्म का हिस्सा हैं और एक्शन करते दिखते हैं।
रिलीज डेट और क्लैश:
‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तय मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Baaghi 4: बागी 4’ में हरनाज संधू का जादू: बॉलीवुड डेब्यू में दिखी शानदार नई अवतार