JSSC matriculation: 455 पदों के लिए परीक्षा, सिर्फ 150 का ही चयन
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कीटपालक और समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा ली गई थी। कुल 455 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 150 अभ्यर्थी यानी 32.96 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल रहे। जबकि 305 पद यानी करीब 67 फीसदी पद रिक्त रह गए।
2023 में लिया गया था आवेदनः
इस परीक्षा के लिए 2023 में आवेदन लिया गया था। 29 सितंबर 2024 को परीक्षा ली गई। फिर 10 फरवरी 2025 को जेएसएससी ने आंसर की जारी की। इसके बाद अब इसका रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षा प्रणली
पर उठ रहे सवालः
अभ्यर्थी अब परीक्षा प्रणाली पर ही सवाल उठा रहे हैं। उधर, जेएसएससी ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी। लेकिन, कीटपालक और इसके समकक्ष पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
DGP Anurag Gupta:डीजीपी अनुराग गुप्ता को मिलेगा प्रोविजनल पे-स्लीप