Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari:
मुंबई, एजेंसियां। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) का टीज़र 29 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया गया है। 52 सेकेंड के इस टीज़र में मस्ती, रोमांस, नॉस्टेल्जिया और बॉलीवुड स्टाइल एंटरटेनमेंट का फुल कॉकटेल देखने को मिला।
टीज़र की शुरुआत:
टीज़र की शुरुआत एक मजेदार सीन से होती है जिसमें वरुण धवन बाहुबली के अवतार में दिखते हैं और उनके साथ हैं अभिनव शर्मा ‘कटप्पा’ के गेटअप में। इस सीन में हल्के-फुल्के मजाक और फिल्मी अंदाज़ में इंट्रो दिया गया है। फिर वरुण खुद को “सनी संस्कारी” के रूप में इंट्रोड्यूस करते हैं।
इसके बाद जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है रेड साड़ी में, हवा में उड़ती जुल्फों के साथ। उनके साथ फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अन्य कलाकार भी दिखाई देते हैं।बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज़ में एक रोमांटिक गाना “तुझे लागे ना नजरिया” बजता है, जो टीज़र को एक इमोशनल और फिल्मी टच देता है। डांस सीक्वेंस, शादी की हलचल और हल्की-फुल्की कॉमेडी इसे एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर बनाती है।
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया:
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के तहत हुआ है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के मौके पर रिलीज़ होगी और उसी दिन ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी।कहानी दिल्ली के दो एक्स-लवर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शादी के बहाने फिर से मिलते हैं और पुराने प्यार को फिर से जगाने की कोशिश करते हैं और यहीं से शुरू होता है मजेदार ट्विस्ट और ड्रामा।
इसे भी पढ़ें