Anurag Kashyap reveals:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म निशांची इस साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, इस फिल्म की अनाउंसमेंट करीब 9 साल पहले की गई थी, और फिल्म के साथ जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
अनुराग कश्यप ने बताया:
अनुराग कश्यप ने हाल ही में बताया कि वे इस फिल्म को पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन समय के साथ चीजें बदल गईं, और उनका ये प्लान सफल नहीं हो सका। अनुराग ने बताया कि सुशांत को दिल बेचारा और ड्राइव जैसी बड़ी फिल्में मिल गईं, जिसके बाद उनका ध्यान कश्यप की फिल्म से हट गया और उनका रिप्लाई भी आना बंद हो गया।
इसके बाद, अनुराग ने फिल्म के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया और इस पर काम शुरू किया।कश्यप ने आगे कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट कई अन्य एक्टर्स को भी पसंद आई थी, लेकिन किसी के साथ बात बन नहीं पाई, और फिल्म में बदलाव होते गए।
निशांची की कहानी:
निशांची की कहानी जुड़वा भाइयों पर आधारित है, जिनके स्वभाव में काफी अंतर है। फिल्म में प्यार, भाईचारा और बदला दिखाया जाएगा। ये इंसान के विभिन्न स्वभावों और उनके प्रभाव को लेकर एक गहरी कहानी पेश करेगी।
फिल्म में विनीत कुमार सिंह, कुमुद मिश्रा, और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यहां तक कि फिल्म का टीज़र भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त कर चुका है, जिससे इसकी रिलीज को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें