Rashid Khan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अगले कुछ दिनों में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इस समय न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 164 विकेट हासिल किए हैं। राशिद खान फिलहाल 161 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है।
अफगानिस्तान टीम की तैयारी:
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और ट्राई सीरीज के दौरान राशिद को टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा। यह ट्राई सीरीज यूएई और पाकिस्तान के साथ खेली जाएगी, जहां राशिद खान के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन अवसर होगा।
टिम साउदी और राशिद खान के रिकॉर्ड:
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल साउदी के पास है, जिन्होंने 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट लिए हैं। वहीं, राशिद खान ने 96 मैचों में 161 विकेट लिए हैं और अगर वह 4 विकेट और ले लेते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
आने वाली चुनौती:
ट्राई सीरीज के बाद, राशिद खान के पास एशिया कप में भी एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, और T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के भुवनेश्वर कुमार के पास है, जिन्होंने 13 विकेट लिए हैं। राशिद खान फिलहाल 11 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, और 3 विकेट और लेकर वह भुवनेश्वर कुमार के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से:
यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह ट्राई सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी। इसका पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें
अगर आस्ट्रेलिया खेलने से इनकार करता है तो कुछ नहीं कर सकते : राशिद खान