Jaish terrorists:
पटना, एजेंसियां। बिहार में जैश-ए-मौहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने की खबर है। इसको लेकर गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया। आतंकियों की एंट्री की खबर मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं.बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और हाल ही में बिहार में प्रवेश किया। इनकी देश में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
बिहार पुलिस
बिहार पुलिस ने इन तीनों की तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से साझा की हैं और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं, और अब इस संभावित आतंकी खतरे ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है।
विपक्षी नेताओं के दौरे
विपक्षी नेताओं के दौरे और राजनीतिक हलचल के बीच आतंकियों की एंट्री ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि इन आतंकियों के जरिए बिहार या देश के किसी अन्य हिस्से में आतंकी हमला हो सकता है। इस बीच, आम जनता से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें लगातार अलर्ट पर हैं और कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें