Sheikh Bhikhari:
हजारीबाग। हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में बीती रात अचानक ही आग लग गई। इससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि मरीजों और उनके परिजनों इधर-उधर भागने लगे। इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मच्छर जलाने वाली अगरबत्ती से लगी आगः
जानकारी के अनुसार, एक मरीज के परिजन द्वारा मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाना हादसे का कारण बना। अगरबत्ती की लौ पास ही मौजूद ऑक्सीजन पाइप के संपर्क में आ गई, जिससे आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया। उस समय वार्ड में लगभग 40 से 50 मरीज भर्ती थे, जिनमें महिलाएं और नवजात शिशु शामिल थे। अचानक उठी लपटों और धुएं से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों के परिजन घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे।
स्थिति पर समय रहते पाया गया नियंत्रण
आग लगते ही अस्पताल स्टाफ और मरीजों के परिजन हरकत में आ गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा।
अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन और अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया। साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
इसे भी पढ़ें
Medical colleges: झारखंड के चार मेडिकल कॉलेजों में 2000 नए बेड, सेंट्रलाइज्ड मॉर्डन लैब भी बनेगी