Liquor shop in Ranchi:
रांची। रांची जिले के टाटीसिल्वे रोड स्थित एक शराब दुकान में चोरों ने रात के अंधेरे में ताला तोड़कर 2.95 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान के कर्मचारी ने कहा
दुकान के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार साह ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त की रात 10 बजे वह और उनके सहयोगी दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन 24 अगस्त को जब दुकान खोली गई, तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर से नकद राशि और शराब की पेटियां गायब थीं। दुकान के अंदर शराब का मिलान करने पर कुल चोरी की रकम 2.95 लाख रुपये के करीब पाई गई, जिसमें 89 हजार रुपये नगद और लगभग 2 लाख 6 हजार रुपये मूल्य की शराब शामिल थी।
पुलिस ने मामले
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।चोरी की घटना से स्थानीय शराब दुकान मालिक और व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है, और इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और आशा जताई है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।
इसे भी पढ़ें
Liquor shops in Hazaribagh: हजारीबाग में शराब दुकानों की लॉटरी पर बवाल