Honey Singh:
नोएडा, एजेंसियां। मशहूर रैपर हनी सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक खूबसूरत पहल की वजह से सुर्खियों में हैं। 25 अगस्त को नोएडा सेक्टर 63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के पास उन्होंने सड़क किनारे बैठे गरीब बच्चों को खाना खिलाया। हनी सिंह ने अपनी कार रोकी और हल्दीराम रेस्टोरेंट से बच्चों के लिए खाना मंगवाया। वीडियो में वह बच्चों के साथ बैठकर उन्हें खाना देते नजर आए, जिसे देखकर वहां मौजूद बच्चे बहुत खुश हुए। इस नेक काम के दौरान हनी सिंह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। हनी सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चों के साथ मुस्कुराती हुई एक तस्वीर भी शेयर की, जिसे फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा।
म्यूजिक इंडस्ट्री में हालिया कमबैक किया
म्यूजिक इंडस्ट्री में हालिया कमबैक के बाद हनी सिंह अपने गानों की वजह से भी चर्चा में हैं। उनका लेटेस्ट गाना ‘व्हेन एंड वेयर’, जो बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के साथ है, काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना शहनाज गिल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ का हिस्सा है, जो 19 सितंबर को रिलीज होगी।हनी सिंह की यह नेक पहल और उनके गानों ने उन्हें एक बार फिर फैंस के दिलों में खास जगह दिलाई है।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ