Gaming racket:
बैंगलोर, एजेंसियां। ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून लागू होते ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के कर्नाटक विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र, चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्हें उस वक्त पकड़ा गया जब वे गंगटोक में एक कैसिनो लीज पर लेने पहुंचे थे। ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और गेमिंग रैकेट के खिलाफ अभियान चलाते हुए बेंगलुरु, चित्रदुर्ग, गोवा, मुंबई और गंगटोक समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी की जांच में सामने आया
इस कार्रवाई में 12 करोड़ रुपये नकद (जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भी शामिल), 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, 10 किलो चांदी और 4 लग्जरी कारें जब्त की गईं। इसके साथ ही 17 बैंक खातों और 2 लॉकर को फ्रीज़ किया गया। ईडी की जांच में सामने आया कि केसी वीरेंद्र और उनके भाई मिलकर “King567” और “Raja567” नामक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म चला रहे थे और इनसे अर्जित काले धन को दुबई के नेटवर्क के जरिए सफेद करने की कोशिश कर रहे थे। वीरेंद्र का नेटवर्क कई बड़े कैसिनो और विदेशी फंडिंग से जुड़ा पाया गया है।
सूत्रों के अनुसार,
ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की है और फिलहाल उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु कोर्ट भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह छापेमारी ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसने राजनीति और अपराध के गठजोड़ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
बीड में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, नगर परिषद अधिकारी 6 लाख लेते गिरफ्तार