Rinku Singh:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद, रिंकू की इस टीम में जगह बनाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
“विश्वास नहीं हो रहा…” – रिंकू सिंह
टीम में चयन को लेकर रिंकू सिंह ने ‘रेवस्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा,”टीम में नाम देखकर मैं प्रेरित हुआ। पिछले साल मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था, इसलिए मुझे लग रहा था कि शायद मैं बाहर हो जाऊं। लेकिन चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा दिखाया, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।”
यूपी टी20 में शानदार फॉर्म
हाल ही में रिंकू ने यूपी टी20 लीग में मेरठ मावरिक्स के लिए शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उनके मुताबिक यह प्रदर्शन भी टीम इंडिया में चयन के लिए अहम साबित हुआ।
गेंदबाजी में भी दिखाया दम
रिंकू ने बताया कि वह कभी-कभी 1-2 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।”आजकल चयनकर्ता बहु-योग्यता वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं। अगर बल्ले से नहीं चला तो गेंद से मैच में योगदान देना जरूरी होता है।”
ऊपरी क्रम में खेलने को भी तैयार
रिंकू ने खुलासा किया कि वे सिर्फ फिनिशर नहीं, बल्कि टॉप ऑर्डर में भी खेलने में सक्षम हैं।”मैंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है, सातवें-आठवें नंबर पर सहज नहीं महसूस करता। लेकिन टीम की जरूरत हो तो वहां भी खुद को साबित करूंगा।”
इसे भी पढ़ें