Rickshaws seized:
हजारीबाग। हजारीबाग शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के चल रहे 100 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त किया गया। ये वाहन बिना वैध कागजातों के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे थे, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था।
ट्रैफिक थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया
ट्रैफिक थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई ई-रिक्शा और ऑटो अवैध रूप से चल रहे हैं, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई। सभी जब्त वाहनों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में खड़ा कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस्तावेज नहीं मिलने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
साथ ही जिन चारपहिया वाहनों में 30-40% से अधिक विजिबिलिटी वाली काली फिल्म लगी थी, उन पर भी चालान किया गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।इसके अलावा, ऑटो चालकों को ड्रेस कोड में वाहन चलाने का निर्देश भी दिया गया है, जैसा कि रांची में लागू है। सरवन कुमार ने चेतावनी दी कि यदि कोई वाहन बिना वैध दस्तावेज, नंबर प्लेट या रजिस्ट्रेशन के पकड़ा गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें