जमशेदपुर, एजेंसियां। जमशेदपुर में 25 मई को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। डीसी अनन्य मित्तल ने जिले तैयारियों के बारे एम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 25 मई को चुनाव होना है।
इसके लिए जिले के 1134 भवनों में कुल 1887 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा कुल 18,41,646 वोटर्स है जिनमे 9,24,246 पुरुष और 9,17,272 महिला वोटर्स है। वहीं 128 थर्ड जेंडर वोटर्स भी है जो इस बार वोट करेंगे।
120 साल को महिला वोटरः
उपायुक्त ने बताया कि इस साल 120 साल की एक महिला वोटर भी वोट करेगी। वहीं 110–119 वर्ष के कुल 3 और 100–109 वर्ष के कुल 63 वोटर भी वोट करेंगे। इस साल युवा वाट संख्या भी बढ़ाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 15,677 दिव्यांग वोटर भी है जिसमे 8380 पुरुष और 7297 महिला वोटर्स है। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए 9056 पोलिंग पर्सन की जरूरत पड़ेगी। आचार संहिता के लिए 14 लोगों की टीम बनाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि कई लोग ऐसे है जो वोट देने के लिए बूथ तक नही जा सकते। ऐसे लोगों के लिए बीएलओ उनके घर तक जायेंगे और उनसे एक फॉर्म भरवाएंगे ताकि वोटिंग टीम घर जाकर वोट करवाएगी। इनमे वैसे लोग शामिल होंगे जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा हो या फिर दिव्यांग हो।
चेकपोस्ट पर जांच शुरूः
प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही चेकपोस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है वहीं चुनाव के दौरान शराब की तस्करी भी बढ़ जाती है इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है।
इसे भी पढ़ें